नई दिल्ली, 24 सितम्बर –भारत ने पहले ही प्रयास में अपने अंतरिक्षयान, मंगलयान को मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित कराकर दुनिया में इतिहास रच दिया है। देश की इस उपलब्धि पर देशवासियों में खुशी की लहर है। भारत का मंगल यान बुधवार को मंगल ग्रह की कक्षा में सफलता पूर्वक प्रवेश कर गया।
राष्ट्र की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर दुनियाभर में फैले भारतीय फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
फेसबुक और ट्विटर पर बुधवार सुबह से मंगलयान और मिशनमार्स जैसे शीषर्क छाए हुए हैं।
एक फेसबुक उपभोक्ता सोनल कालरा ने अपनी फेसबुक वाल पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए लिखा, “भारतीय वैज्ञानिकों के चेहरे पर एक स्वभाविक मुस्कान देखने से ज्यादा गर्व का पल कोई और नहीं।”
एक अन्य फेसबुक उपभोक्ता रवि प्रकाश ने लिखा, “इसरो के सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को मंगल की कक्षा में पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक प्रवेश करने के लिए बधाई।”
गौरव पाटिल ने मंगलयान की सफलता पर ट्विटर पर लिखा, “मिशन पूरा हुआ। दुनिया की सबसे सस्ती कार (2,500 डॉलर), सबसे सस्ता टैबलेट (30 डॉलर) बनाने के बाद अब सबसे कम लागत (7.4 करोड़ डॉलर) वाला मंगल अभियान भी सफलता पूर्वक पूरा हुआ। इसरो ने सचमुच वह कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।”
भारत का 450 करोड़ रुपये (7 करोड़ डॉलर) की लागत वाला मंगल अभियान, पांच नवंबर, 2013 को बंगाल की खाड़ी में स्थित श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से मंगलयान के लांच होने के साथ शुरू हुआ था।