गुड़गांव, 17 जून (आईएएनएस)। देश में जनवरी-मार्च 2016 तिमाही में 1.58 करोड़ से अधिक 4जी/एलटीई डिवाइसों का आयात किया गया। यह जानकारी शुक्रवार को एक रिपोर्ट से मिली।
इसमें 97.9 फीसदी स्मार्टफोन, 1.5 फीसदी इंटरनेट डाटा कार्ड और शेष 0.6 फीसदी टैबलेट पीसी रहे।
बाजार सर्वेक्षण कंपनी साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की ‘तिमाही भारत एलटीई डिवाइस’ रिपोर्ट के मुताबिक यह आलोच्य तिमाही में देश में आयात किए गए कुल मोबाइल फोन डिवाइस का 63 फीसदी है।
सीएमआर के एक बयान में प्रमुख विश्लेषक (दूरसंचार) फैजल कावूसा ने कहा, “4जी लहर पर सबसे पहले स्मार्टफोन उद्योग ने भरोसा किया। अब जबकि कई कंपनियों ने यह सेवा देनी शुरू कर दी है, दूसरे डिवाइसों के लिए भी इस विकास पथ को अपनाने का समय आ गया है।”
मोबाइल फोन उद्योग में सैमसंग, लेनोवो और रिलायंस इंडस्ट्रीज की क्रमश: 32 फीसदी, 14 फीसदी और 13 फीसदी के साथ सर्वाधिक बाजार हिस्सेदारी है।
टैबलेट बाजार में सैमसंग, एप्पल और आईबॉल क्रमश: 58 फीसदी, 16 फीसदी और 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ प्रमुख ब्रांड हैं।
इंटरनेट डाटा कार्ड में आलोच्य तिमाही में देश में 4जी डिवाइस बेचने वाले सिर्फ तीन ब्रांड हुआवे, जेडटीई और माइक्रोमैक्स ही रहे, जिनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 40 फीसदी, 31 फीसदी और 29 फीसदी रही।