लखनऊ, 27 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने दो मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
लखनऊ, 27 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने दो मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
पूवोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, ताकियात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।
इनमें गाड़ियों लगेंगे अतिरिक्त कोच :
5004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस में 28 अगस्त को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच। 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस में 29 अगस्त को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक कोच।