नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए भारतीय टीम को सचेत रहने के लिए कहा है।
तेंदुलकर के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सुस्त होकर नहीं बैठ सकती, तथा तेजी से रन चुराते हुए उन्हें अत्यधिक सावधानी से काम लेना होगा।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रनों से मात देने के बाद अब भारतीय टीम आगामी रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का अपना दूसरा मैच खेलेगी।
समाचार चैनल ‘हेडलाइंस टुडे’ को दिए साक्षात्कार में तेंदुलकर ने बुधवार को कहा, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक रन लेना कठिन होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान से कहीं बेहतर टीम है और उनका क्षेत्ररक्षण बेहद चुस्त है।”
तेंदुलकर ने भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के नियमित मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन से सावधान रहने की हिदायत भी दी।
उन्होंने कहा, “स्टेन को कैसे खेलना है यह आप पहले से नहीं सोच सकते। स्टेन भी किसी दिन खराब फॉर्म में रहते हैं, लेकिन उसका निर्णय आपको उस समय में ही लेना होगा और कम से कम स्टेन की गेंदों को सम्मान तो देना ही होगा।”
तेंदुलकर ने हालांकि किसी गेंदबाज विशेष को चिह्नित कर उसके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी अपनाने की रणनीति को नहीं नकारा और कहा, “ऐसा आप पूरे 10 ओवर तक नहीं कर सकते। आपको गेंदों को बहुत ही सतर्क होकर खेलना होगा। मुझे नहीं लगता कि खेल शुरू होने से पहले ही हम गेंदबाज को चिह्नित कर सकते हैं।”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर ने कहा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को सम्पूर्ण बल्लेबाज की संज्ञा दी और कहा, “मेरे खयाल से डिविलियर्स अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं और उनकी बल्लेबाजी का अंदाज बिल्कुल नया है। डिविलियर्स के साथ-साथ मैं हाशिम अमला का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।”
तेंदुलकर ने हालांकि भारतीय बल्लेबाजी में पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना में पूरा भरोसा है। साथ ही तेंदुलकर ने बल्लेबाजी क्रम से छेड़खानी न करने की हिदायत भी दी।
उन्होंने कहा, “मैं मौजूदा बल्लेबाजी क्रम ही रखना चाहूंगा। अगर शुरुआत में कई विकेट गिर जाएं तो ऐसी दशा में मैं रहाणे को रैना से ऊपर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए बुलाना चाहूंगा। शुरुआती चार ओवर में मैं रैना को नहीं देखना चाहूंगा।”
रोहित शर्मा और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर हालांकि तेंदुलकर ने खास चिंता जाहिर नहीं की।
उन्होंने कहा, “मैं रोहित पर कोई दबाव नहीं डालना चाहूंगा। अगले मैच में वह अपना प्रदर्शन सुधार लेगा।”