मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। आगामी लघु फिल्म ‘द वर्जिन्स’ में एक जुनूनी प्रेमी की भूमिका में नजर आने वाले अभिनेता अक्षय ओबरॉय इसमें अपनी पेंटिंग प्रतिभा दिखाएंगे।
अक्षय पूर्व में ‘इसी लाइफ में’, ‘पिज्जा’ एवं ‘लाल रंग’ में काम कर चुके हैं। वह संदीप ए. वर्मा निर्देशित ‘द वर्जिन्स’ में अभिनेत्री पिया बाजपेयी एवं दिव्येंदू शर्मा के साथ नजर आएंगे।
अक्षय ने एक बयान में कहा, “मैं और वर्मा (संदीप) जब किरदार, परिधानों, तौर-तरीके को लेकर चर्चा कर रहे थे, तो अचानक ख्याल आया कि सिर्फ कोई रचनात्मक बंदा ही इतना जुनूनी होगा और चूंकि मैं पेंटिंग करता हूं, तो हमने उस पर विचार किया।”
वर्मा ने अक्षय के अभिनय कौशल के बारे में कहा, “अक्षय बहुत ही प्रतिभावान कलाकार हैं, इसलिए मुझे उनके साथ किरदार पर चर्चा करना व उसे रूप-रंग देना पसंद है।”
‘द वर्जिन्स’ गुरुवार को यूट्यूब पर रिलीज होगी।