बर्लिन, 18 नवंबर (आईएएनएस)। जर्मनी और नीदरलैंड्स के बीच हनोवर में होने वाले मैच को बम विस्फोट की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया, हालांकि मैच रद्द होने के बाद की गई जांच में स्टेडियम में कहीं भी विस्फोटक नहीं मिला है।
जर्मनी के लोवर सैक्सोनी प्रांत के आंतरिक मामलों के मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिस्टोरियस ने कहा है कि एक एंबुलेंस में विस्फोटक होने की अफवाह की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री थॉमस डी मैजिएरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंगलवार की शाम मिले सबूतों के आधार पर हमने मैच रद्द करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि मैच को और पहले ही रद्द करना संभव नहीं था और यह बेहद कठिन फैसला था।
स्थानीय मीडिया ने जर्मनी के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि मैच को इस्लामिक आतंकवादी संगठनों की ओर से हमले की योजना की संभावना को देखते हुए रद्द किया गया।
जर्मनी के एक मीडिया ने हनोवर के पुलिस प्रमुख वॉकर क्लूवे के हवाले से कहा, “हमें इस बात के पक्के सबूत मिले हैं कि कुछ लोग स्टेडियम में ताकतवर बम से विस्फोट करना चाहते हैं।”
उन्होंने बताया कि मैच के लिए आए आधिकारिक आगंतुक पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्टेडियम को पूरी सहजता के साथ खाली करवा लिया गया।
इससे पहले स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग को कुछ संदिग्ध चीजें मिलने के बाद बंद कर दिया गया था।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपने मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के साथ यह मैच देखने वाली थीं।