चेन्नई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के समान धैर्यवान बनना चाहते हैं।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को हसी के हवाले से कहा गया है, “मैं उनकी ताकत हासिल करना चाहूंगा। पारी समाप्त होने के समय वह जिस तरह धैर्यवान बने रहते हैं मैं उसे अपनाना चाहूंगा। धौनी पारी के आखिर में भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं, क्योंकि वह एक शांत दिमाग के व्यक्ति हैं और वह यह बिल्कुल योजना के तहत करते हैं।”
हसी ने कहा, “मैं कई बार पारी के आखिर में इस बात से घबरा जाता हूं कि हमारी रन गति धीमी होती जा रही है, लेकिन धौनी हर समय सकारात्मक बने रहते हैं, जैसे कह रहे हों घबराने की जरूरत नहीं है, हम लक्ष्य की बिल्कुल सही दिशा में बढ़ रहे हैं।”
आईपीएल के पिछले संस्करण में हसी ने मुंबई इंडियंस के लिए खेला, लेकिन इस बार वह फिर से सुपर किंग्स में लौट आए हैं।
हसी ने कहा, “टीम में वापसी लौटकर अच्छा लग रहा है। इस टीम में मेरे कई अच्छे मित्र हैं और इस टीम से मेरी अनेक शानदार यादें जुड़ी हुई हैं।”