Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नई कंपनी के तहत मलेशिया एयरलाइंस की पहली उड़ान रही सफल | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » व्यापार » नई कंपनी के तहत मलेशिया एयरलाइंस की पहली उड़ान रही सफल

नई कंपनी के तहत मलेशिया एयरलाइंस की पहली उड़ान रही सफल

नई राष्ट्रीय विमानन कंपनी के आगाज के अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफर मुलर, उनके वरिष्ठ सहयोगी और एमएबी के कर्मचारी सोमवार से मंगलवार तक यात्रियों की अगवानी करेंगे।

मुलर ने कहा, “पिछले कुछ महीने से हम लगातार इस अधिग्रहण के लिए कठिन मेहनत कर रहे थे और हम अपने यात्रियों और साझेदारों को इस दौरान सहयोग बनाए रखने के लिए धन्यवाद अर्पित करना चाहते हैं।”

नई कंपनी ने मंगलवार को अपनी पहली उड़ान संचालित की, जो समय पाबंदी की कसौटी पर 89.8 फीसदी खरा उतरी।

2014 में उड़ान संख्या एमएच370 और एमएच17 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मलेशिया की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पर अत्यधिक दबाव था। कंपनी में हालांकि इन दुर्घटनाओं से पहले ही गिरावट दिखने लगी थी।

मुलर ने जून में कंपनी को लाभ लाने की तीन चरणों की योजना की घोषणा की थी। इसके तहत एक नई मलेशिया एयरलाइंस कंपनी का गठन किया जाना था। पुरानी कंपनी की एक तिहाई श्रम शक्ति घटानी थी और कुछ लंबी दूरी की उड़ानें रद्द करनी थीं।

नई कंपनी के तहत मलेशिया एयरलाइंस की पहली उड़ान रही सफल Reviewed by on . नई राष्ट्रीय विमानन कंपनी के आगाज के अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफर मुलर, उनके वरिष्ठ सहयोगी और एमएबी के कर्मचारी सोमवार से मंगलवार तक यात् नई राष्ट्रीय विमानन कंपनी के आगाज के अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफर मुलर, उनके वरिष्ठ सहयोगी और एमएबी के कर्मचारी सोमवार से मंगलवार तक यात् Rating:
scroll to top