मांट्रियल, 15 अगस्त (आईएएनएस)। जापान के स्टार टेनिस खिलाड़ी की निशिकोरी ने कनाडा ओपन के क्वार्टर फाइनल में पूर्व नंबर वन स्पेन के राफेल नडाल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
निशिकोरी ने करियर में पहली बार नडाल को मात दी है। उन्होंने नडाल को 6-2, 6-4 से हराया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चौथे वरीय निशिकोरी शुक्रवार की रात हुए इस मैच में 14 मेजर जीत चुके नडाल से कहीं अधिक आक्रामक नजर आए।
उन्होंने नडाल के खिलाफ शानदार फोरहैंड एवं बैकहैंड शॉट खेले।
पहला सेट जीतने के बाद निशिकोरी ने दूसरे सेट में भी 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। नडाल ने वापसी के लिए संघर्ष तेज किया, हालांकि शानदार लय में नजर आए निशिकोरी ने अंतत: सेट जीत लिया।
अमेरिका ओपन से पहले एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 वर्ग की इस स्पर्धा को काफी अहम माना जा सकता है।
अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू हो रहा है।
निशिकोरी कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में दूसरे वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे से भिड़ेंगे।
मरे ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-4, 6-4 से हराया।