रियो डी जनेरियो, 22 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल रियो ओपन के सेमीफाइनल में इटली के फाबियो फोगिनिनि से 6-1, 2-6, 5-7 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल मे क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे के पाब्लो क्वेवास को हराया था।
नडाल ने पहला सेट 6-1 से जीता, लेकिन इसके बाद फोगनिनि ने मजबूत वापसी की। इस बीच नडाल क्रैम्प से भी जूझते नजर आए जिसके कारण उनके खेल पर असर पड़ा।
तीसरे सेट के 12वें गेम में नडाल दो मैच पॉइंट बचाने में कामयाब रहे, लेकिन चौथे वरीय फोगनिनि ने बैकहैंड क्रॉस-कोर्ट शॉट मारते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
हार के बाद निराश नडाल ने कहा, “यह मेरे लिए खराब हफ्ता रहा लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि अब धीरे-धीरे एक बार फिर मैं अपने खेल की शैली के नजदीक जा रहा हूं। पहले सेट में मैंने जैसा प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूं।”
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में नडाल को एपेन्डिक्स के ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था, जिसके कारण वह कुछ हफ्ते कोर्ट से दूर रहे।
फोगनिनि अब फाइनल में रविवार को स्पेन के डेविड फेरर से भिड़ेंगे। फेरर ने एक अन्य सेमीफाइनल में आस्ट्रिया के एंद्रियास हैदर-मॉरर को 7-5, 6-1 से हराया था।
दूसरी ओर महिला एकल वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीय इटली की सारा ईरानी स्लोवाकिया की एना स्किमिद्लोवा से भिड़ेंगी।