दुबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। नसीरुद्दीन शाह को दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 12वें संस्करण के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दुबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। नसीरुद्दीन शाह को दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 12वें संस्करण के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अभिनेता ने ऑस्कर विजेता अभिनेता रिचर्ड ड्रेफूस के साथ रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे।
कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, महोत्सव में बुधवार को उद्घाटन की रात को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से कई दिग्गजों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लैला एल्वी, एल्हम शाहीन, हैंड सबरी, पोजी, हैनी अबू-अससद , माइकल बी. जार्डन, दीपा मेहता और अनु मेनन भी शामिल हुए।
नसीरुद्दीन की फिल्म ‘वेटिंग’ का प्रसारण शुक्रवार को महोत्सव में होगा। फिल्म अभी प्रदर्शित नहीं हुई है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म में कल्कि कोचलिन जैसे सितारे हैं।