बोगोटा, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया के महानिरीक्षक कार्यालय ने नौसेना के 11 जवानों को एक नागरिक की हत्या का दोषी ठहराते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। उन पर सैन्य सेवा में 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। नौसैनिकों ने नागरिक को विद्रोही लड़ाका बताकर उसकी हत्या कर दी थी।
महानिरीक्षक कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने बेहद गंभीर कृत्य किए हैं। वे यह साबित नहीं कर पाए कि जिस व्यक्ति को उन्होंने मारा, वह विद्रोही लड़ाका था, जैसा कि उन्होंने पूर्व में दावा किया था। यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन है।
बयान के मुताबिक, “बचाव पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि जिस व्यक्ति को नौसैनिकों ने मारा था, वह देश में पिछले कुछ समय से जारी संघर्ष के दौरान शत्रुतापूर्ण गतिविधियों में संलिप्त था।”
नौसैनिक इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।