नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। नागालैंड से राज्यसभा के एकमात्र सांसद खेकिहो जिमोमी का गुरुवार सुबह यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उनका यहां हृदय रोग का इलाज चल रहा था।
जिमोमी की एक बेटी ने आईएएनएस को बताया, “उन्हें तीन दिन पहले हृदय रोग के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका गुरुवार सुबह छह बजे निधन हो गया।”
उनके परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर नागालैंड ले जाने की बात कही है।
जिमोमी ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ म्यांमार का दौरा किया था। यह दौरा पूर्वोत्तर में सक्रिय विभिन्न उग्रवादी गुटों और म्यांमार सरकार के बीच शांति समझौते के संदर्भ में था।