कोलकाता, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। सेना ने बुधवार को वादा किया कि चलती ट्रेन में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी दो सैनिकों के खिलाफ ‘कड़ी आनुशासनिक कार्रवाई’ की जाएगी।
आरोपी सैनिक मंजरीश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया। मामले में शामिल दो अन्य सैनिक फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
दुष्कर्म की शिकार 14 वर्षीय लड़की उत्तरी 24 परगना जिले के दमदम की रहने वाली है। आरोप है कि हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस के सैनिकों के डिब्बे में दो सैनिकों ने उसे जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया।
लड़की ने हावड़ा में ट्रेन पकड़ी थी और लुधियाना जा रही थी। उसे रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने झारखंड के मधुपुर स्टेशन पर सोमवार को संयुक्त रूप से मुक्त कराया।
एक प्रेस विज्ञप्ति में सेना ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। बयान में कहा गया है कि किसी भी सैनिक के ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बयान में कहा गया है, “ऐसी किसी घटना में शामिल होने वाले सैनिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “रेल डिब्बे का वीडियो फुटेज सेना को दिया गया है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।”
लड़की के चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
लड़की को उस वक्त छुड़ाया गया जब उसके पिता ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी लड़की घर से भाग गई है और ट्रेन पर सवार हुई है।
लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़की बिना बताए घर से गई। सोशल साइट पर किसी पुरुष से उसकी मित्रता हुई थी। उसी से मिलने के लिए वह लुधियाना जा रही थी।