नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हर बड़ी वैश्विक एजेंसी ने निवेश के लिहाज से भारत को सर्वश्रेष्ठ बताया है।
देश की अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी के बावजूद लगातार अच्छा कर रही है।
मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि फिर चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष हो, विश्व बैंक या फिर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, सभी ने निवेश के लिहाज से भारत को सर्वश्रेष्ठ जगह बताया है।
मोदी ने कहा, “भारत के लिए प्रासंगिक रहना और वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करना महत्वपूर्ण है, लेकिन यह तभी संभव है जब हम वैश्विक मानदंडों का पालन करें। हाल के दिनों में आपने देखा होगा कि रेटिंग एजेंसियों ने हमारे द्वारा भारत में कारोबार करने में आसानी के कदमों को सराहा है।”