गबाला (अजरबैजान), 21 सितम्बर (आईएएनएस)। आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के चौथे दिन बुधवार को भी भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच पदक अपने नाम किए जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं।
दिन की समाप्ति के बाद भारत कुल 23 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है जबकि पहले स्थान पर रूस है। भारत के कुल पदकों में नौ स्वर्ण पदक हैं।
भारत ने बुधवार को 25 मीटर पिस्टल पुरुष एवं महिला टीम स्पर्धा में दो स्वर्ण अपने नाम किए। दिन का तीसरा स्वर्ण अहनाद जवानडा ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में दिलाया।
दिन का इकलौता रजत गुरमीत ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में दिलाया। इसी श्रेणी की टीम स्पर्धा में अहनाद, गुरमीत और अर्जुन दास ने देश को सोने का तमगा दिलाया।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी यादव, गौरी श्योराण और संदना शेहरावत ने 1701 के कुल स्कोर के साथ टीम स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
चिकी और गौरी ने इस श्रेणी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनाई। उनके अलावा मुस्कान ने भी फाइनल मुकाबला खेला। चिंकी ने कांस्य पदक के लिए प्ले ऑफ में जगह बनाई लेकिन वह अन्ना डेडोवा से 7-3 से हार कर चौथे स्थान पर रहीं।
भारत को दिन का इकलौता कांस्य महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में आया। प्रगति गुप्ता, सौम्या गुप्ता और मनीषा कीर की टीम ने भारत की झोली में कांस्य पदक डाला।