नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने गुरुवार को बताया कि 2017 में होने वाले विश्व कप का फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा।
मास्को में बुधवार को आईएसएसएफ कार्य समिति की बैठक में इस बात की घोषणी की गई कि निशानेबाजी की सभी श्रेणी राइफल, पिस्टल और शॉटगन की प्रतियोगिता अक्टूबर 2017 में कराई जाएगी। यह आईएसएसएफ विश्व कप श्रृंखला के कार्यक्रम का हिस्सा है जिसका आयोजन भारत की राजधानी में होगा।
इसकी घोषणा करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रानिंदर सिंह ने कहा, “यह भारत की बढ़ती साख का नतीजा है। मैं पूरी महासंघ की तरफ से पहली बार फाइनल की मेजबानी मिलने पर आईएसएसएफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “इसका श्रेय सबसे पहले हमारे निशानेबाजों को जाता है, उसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय सरकार को, जिन्होंने इस प्रगाति के दौरान हमारा साथ दिया। एनआरआई की टीम को भी इसका श्रेय जाता है।”