Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नीतीश ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय की तारीफ की | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » भारत » नीतीश ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय की तारीफ की

नीतीश ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय की तारीफ की

बिहारशरीफ, 1 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिला के बड़गांव में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रस्तावित भवनों के निर्माण कार्य का रिमोट द्वारा शिलान्यास करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय की ख्याति भी नालंदा विश्वविद्याय की तरह हो। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा खुला विश्वविद्यालय की प्रशंसा की।

इस मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रस्तावित भवनों का निर्माण 89 करोड़ रुपये की लागत से 40 एकड़ भूमि पर होना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “खुला विश्वविद्यालय के माध्यम से निजी और सरकारी सेवा में लगे लोगों के साथ ही पढाई में रुचि रखने वाले सजायाता लोग भी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए यहां अपना नामांकन कराते हैं। ऐसे लोगों के लिए यहां विशेष सुविधा उपलब्ध है, इसलिए इस विश्वविद्यालय का काफी महत्व है।”

मुख्यमंत्री ने बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के अधिकारियों से इस भवन का निर्माण कार्य 15 अगस्त, 2020 तक पूरा करा देने की बात कही।

उन्होंने कहा, “अनुमंडल स्तर पर हमलोगों ने डिग्री कलेज खोलने का निर्णय लिया है। राज्य में 18 अनुमंडल ऐसे हैं, जहां डिग्री कलेज नहीं है। हमलोगों ने तय किया है कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के माध्यम से वैसे सभी प्रखंडों में इस विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां डिग्री कलेज नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने समारोह में भाग ले रहे लोगों से तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘संकल्प रैली’ में भाग लेने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि समाज मे सहिष्णुता, सद्भाव और आपसी भाईचारा कायम रहेगा, तभी समाज आगे बढ़ेगा और विकास का पूरा लाभ आप सबको मिलेगा, इसलिए हर हाल में शांति का वातावरण कायम करने में आप सभी अपनी महती भूमिका निभाएं।

समारोह को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ डॉ़ रवींद्र कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया।

नीतीश ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय की तारीफ की Reviewed by on . बिहारशरीफ, 1 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिला के बड़गांव में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रस्तावित भवनों के निर्मा बिहारशरीफ, 1 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा जिला के बड़गांव में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रस्तावित भवनों के निर्मा Rating:
scroll to top