मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री निलांजना भट्टाचार्य का कहना है कि उन्हें चुंबन दृश्यों से ऐतराज नहीं है। वह जल्द ही एक बोल्ड वेब श्रृंखला की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसका निर्देशन आनंद कुमार करेंगे।
नीलांजना ने आईएएनएस से कहा, “मैं सभी प्रकार के किरदार निभाना चाहती हूं। बोल्ड भूमिकाओं में काफी संभावनाएं होती हैं। उनमें सशक्त किरदार भी होते हैं। यहां तक कि इन दिनों बड़े कलाकार भी यह करते हैं। सनी लियोन इसके लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं।”
अभिनेत्री ने ‘चमेली’ फिल्म में करीना कपूर खान और ‘चोखेर बाली’ में ऐश्वर्य राय बच्चन का भी उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा, “अगर पटकथा अच्छी है और उसे सौंदर्यपरकता से फिल्माया गया है, तो मुझे चुंबन दृश्यों या बोल्ड दृश्य करने में कोई परहेज नहीं है।”
नीलांजना ने रंगमंच से अपनी यात्रा शुरू की थी। उसके बाद उन्होंने सुपरस्टार प्रसन्नजीत चटर्जी के साथ बंगाली फिल्म ‘सोनार संसार’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
अभिनेत्री ने अपनी वेब श्रृंखला का ज्यादा खुलासा नहीं किया।
उन्होंने कहा, “मुझे उसके बारे में ज्यादा बात करने की इजाजत नहीं है और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। हम जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक बोल्ड अवधारणा है और वेब श्रृंखला एक नया चलन है, इसलिए मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”