मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नीलू वाघेला ने बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान से अपने नए शो के लिए प्रेरणा ली।
नीलू नए शो ‘मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’ में सत्या देवी की भूमिका में हैं, जो एक मां और एक वकील हैं।
फिल्म ‘एतराज’ में करीना की वकील की भूमिका से नीलू को वकील का किरदार निभाने में मदद मिली।
नीलू ने कहा, “जिस क्षण मुझे पता चला कि मैं एक वकील की भूमिका में हूं, मेरे दिमाग में पहला नाम करीना कपूर का आया। ‘एतराज’ में वकील के रूप में उनका किरदार मुझे बहुत पसंद आया था।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैंने वकील का अंदाज सीखने के लिए कितनी बार फिल्म देखी। इससे यह किरदार निभाना काफी मददगार साबित हुआ।”