नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
यह मुलाकात पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के मद्देनजर हुई है। नेताजी की कथित तौर पर सन् 1945 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।
मोदी ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह भारत तथा विदेशों में रह रहे नेताजी के परिवार के 50 से अधिक सदस्यों से मुलाकात करेंगे।