उपराष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “उपराष्ट्रपति की (चीन) कुनमिंग की आधिकारिक यात्रा चीन-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई देने के लिहाज से अत्यधिक सफल रही है।”
बयान में कुनमिंग में उपराष्ट्रपति और चीनी उपप्रधानमंत्री वांग यांग की मुलाकात के बारे में कहा गया कि उपराष्ट्रपति ने चीन द्वारा प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड परियोजना में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए नेपाल की प्रतिबद्धता जताई।
बयान में उपराष्ट्रपति के हवाले से कहा गया है, “नेपाल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा परिकल्पित बेल्ट एंड रोड परियोजना का पूर्ण समर्थन करता है। साथ ही नेपाल का मानना है कि आधुनिक रूपों में प्राचीन सिल्क मार्ग का पुनरुद्धार आम हितों को पूरा करने के साथ ही नेपाल और चीन सहित इस क्षेत्र के देशों के विकास सहयोग को बढ़ाने में भी योगदान देगा।”
31 दिसंबर, 2015 को पदभार ग्रहण करने के बाद नेपाल के उपराष्ट्रपति की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा थी।