Tuesday , 18 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का निधन

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का निधन

गुड़गांव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का गुरुवार को यहां पर मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वह पांच बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे।

चिकित्सकों ने बताया कि थापा कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें 29 मार्च को गुड़गांव के सेक्टर-38 स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एक चिकित्सक ने आईएएनएस से कहा, “उनका पेट, लीवर, अग्नाशय, भोजन नलिका और आंतें बीमारी से प्रभावित थीं।”

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का निधन Reviewed by on . गुड़गांव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का गुरुवार को यहां पर मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वह पांच ब गुड़गांव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का गुरुवार को यहां पर मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वह पांच ब Rating:
scroll to top