काठमांडू, 9 दिसंबर-नेपाल के भ्रष्टाचार विरोधी निकाय के प्रमुख ने कहा कि तकरीबन 1000 से भी ज्यादा ऊंचे दर्जे के राजनेता और लोक सेवक भ्रष्टाचार की जांच के दायरे में हैं। भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाने के लिए यहां पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार को शक्ति के दुरुपयोग की जांच के लिए बने आयोग (सीआईएए) के प्रमुख लोकमान सिंह कार्की ने कहा कि कुछ ऊंचे दर्जे के लोग इस जांच के घेरे में हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार से देश की छवि खराब हो रही है।
सीआईएए नेपाल की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संस्था है।