काठमांडू, 4 मई (आईएएनएस)। नेपाल में आए भीषण भूकंप के मद्देनजर आपदाग्रस्त देश ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अधिक राहत सामग्री व कोष की मांग की।
विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने कहा, “भूकंप प्रभावित लाखों लोगों की मदद के लिए हमें भारी मात्रा में राहत सामग्री और पुनर्निर्माण तथा विस्थापितों के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड की जरूरत है।”
आपदा के बाद के हालात के बारे में पांडे भारत, चीन तथा अमेरिका के राजदूतों सहित नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय व कूटनीतिक समुदायों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि तलाशी व बचाव अभियान खत्म हो चुका है। नेपाल की सहायता के लिए मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का आभार जताया और आपदाग्रस्त देश की पुनर्निर्माण प्रक्रिया पर ध्यान देने का अनुरोध किया।
पांडे ने यह भी चिंता जताई कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा घोषित सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा नहीं हुई है।
बीते 25 अप्रैल को आए भीषण आपदा के दौरान तलाशी व बचाव अभियान में सहायता प्रदान करने के लिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का आभार जताया।
विदेश मंत्री ने नेपाल तक राहत सामग्री लाने में बाधा की कूटनीतिक मिशनों की चिंता को खारिज किया।
उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और भारी पैमाने पर तबाही मची है।