काठमांडू, 24 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल में बुधवार को एक यात्री विमान लापता हो गया, जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। विमान में 23 लोग सवार थे। पूर्व में इसमें 21 लोगों के सवार होने की सूचना मिली थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, तारा वाइकिंग 9एच-एएचएच ट्विन ओट्टर के विमान ने 20 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी, जिसमें चालक दल के तीन सदस्य भी सवार थे। यह बुधवार को नेपाल में लापता हो गया। अधिकारियों को आशंका है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारी उस स्थान के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उन्हें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।
विमान ने बुधवार सुबह 7.47 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के 10 मिनट बाद ही इसका संपर्क पोखरा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। विमान के वरिष्ठ कैप्टन रोशन मनंधर के आखिरी शब्द थे, ‘फिर मिलेंगे, दिन शुभ हो।’
‘द काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू से करीब 200 किलोमीटर दूर पोखरा से मुस्तांग जिले में जॉमसन शहर के लिए उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद ही विमान संभवत: उत्तरी नेपाल में मयागदी जिले के रुपसे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मयागदी जिले के पुलिस प्रमुख बिश्वराज खड़का के मुताबिक, स्थानीय नागरिकों ने रुपसे इलाके में आग की तेज लपटें देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी वहां के लिए रवाना हो गए हैं।
तारा एयर ने विमान में सवार यात्रियों की सूची जारी की है, जिसमें एक चीनी और एक कुवैती नागरिक तथा दो बच्चे भी हैं। लापता विमान के चालकों की पहचान मनंधर तथा सह-चालक डी. नामकुल के रूप में की गई है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा आग की लपटों की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मयागदी और मुस्तांग जिलों के लिए रवाना किया गया है।
मयागदी जिला कास्की और मुस्तांग जिलों के बीच है।
नेपाल पुलिस के डीआईजी नरेंद्र सिंह के मुताबिक, हालांकि फिलहाल दुर्घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, फिर भी राहत दल को उस स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।
तारा एयरलाइन्स के मीडिया अधिकारी भीम राज राय ने कहा, “पोखरा और जॉमसम दोनों स्थानों पर आज (बुधवार) का मौसम साफ है। इसलिए हमें इस संबंध में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पर रहा है कि आखिर हुआ क्या था?”
विमान को पिछले साल सितंबर में बेड़े में शामिल किया गया था।