काठमांडू, 6 मई (आईएएनएस)। विनाशकारी भूकंप से जूझ रहे नेपाल ने तलाशी एवं बचाव अभियान को समाप्त करने के बाद विभिन्न इलाकों में राहत अभियान पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। आपदाग्रस्त देश में 13 भारतीय, आठ अमेरिकी तथा तीन चीनी हेलीकॉप्टर भूकंप प्रभावित विभिन्न जिलों में राहत सामग्री प्रदान करने के काम में जुटे हुए हैं।
नेपाली सेना के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर पोखरा व काठमांडू में तैनात हैं और भूकंप का केंद्र रहे गोरखा जिले में राहत सामग्री गिराने के काम में लगे हुए हैं।
ये हेलीकॉप्टर मकवानपुर, रासुवा तथा धादिंग जिले में भी राहत सामग्री गिरा रहे हैं। इन जिलों में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 9.2 थी।
नेपाली सेना ने कहा कि छह भारतीय हेलीकॉप्टर पोखरा में, जबकि सात काठमांडू में तैनात हैं और जरूरत के आधार पर राहत सामग्री गिरा रहे हैं।
विदेशी राहत दलों से समन्वय बनाए रखने के लिए प्रत्येक हेलीकॉप्टर में नेपाली सेना के एक अधिकारी को लगाया गया है।
नेपाली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने राहत वितरण के लिए आठ हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं, जिनमें से चार ऑस्प्रे मशीन हैं, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी मरीन कर रहे हैं। ये ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ सकते, जिसके कारण इनसे राहत सामग्री गिराने में परेशानी हो रही है।
अमेरिकी दल को कावरे, दोलखा, रामेछाप तथा ओखलाधुंगा जिले में राहत सामग्री गिराने की जिम्मेदारी दी गई है।
नेपाल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित सिंधुपालचौक, नुआकोट तथा रासुवा जिले में चीन के तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर राहत वितरण कार्य में लगे हैं।