नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना रविवार को भूकंप प्रभावित नेपाल में फंसे 1,500 भारतीयों को सकुशल वापस लाएगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह जानकारी दी।
पर्रिकर ने यहां रक्षा प्रतिष्ठापन समारोह से अलग संवाददाताओं से कहा, “हम कल (शनिवार) लगभग 500 भारतीयों को वापस लाने में सफल रहे। आज (रविवार) हम नेपाल से 1,500 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लेंगे।”
मंत्री ने कहा कि वायुसेना के विमान में राहत बचाव सामग्री है, जिसमें तैयार भोजन, तंबू, पानी और दवाइयां शामिल हैं।
अन्य विमानों के साथ 19 हेलीकॉप्टर भी नेपाल जाएंगे। इसमें दुर्गम स्थानों पर सरलता से उतरने के लिए कुछ छोटे हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं।