नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद वहां बचाव व राहत कार्य के लिए गए भारतीय दल वापस लौटेंगे। सरकार ने सोमवार को यह बात कही।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “भूकंप की घटना को नौ दिन बीत चुके हैं, इसलिए सभी 34 देशों के बचाव दलों को स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है।”
प्रवक्ता ने कहा कि बचाव अभियान खत्म हो चुका है। अभियान का अगला चरण पीड़ितों को राहत प्रदान करना और देश का पुनर्निर्माण करना है, जो जारी रहेगा।
उन्होंने ट्वीट किया, “तलाशी व बचाव अभियान अब खत्म हो चुका है। भारतीय राहत के प्रयास जारी रहेंगे।”
नेपाल में बीते 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद इस आपदाग्रस्त देश को सहायता पहुंचाने वाला पहला देश भारत था।
भूकंप के तुरंत बाद गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश में भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना तथा आपदा राहत दलों को टनों राहत सामग्री के साथ नेपाल रवाना किया गया।