बार्सिलोना, 30 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के फारवर्ड खिलाड़ी नेमार का बार्सिलोना क्लब के साथ करार पांच साल बढ़ेगा।
क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया बाटरेमेउ ने गुरुवार को अपनी घोषणा में कहा कि नेमार पांच साल के करार पर हस्ताक्षर करेंगे।
एक संवाददाता सम्मेलन में जोसेप ने कहा, “नेमार यहां रहना चाहते हैं और अगले कुछ दिनों में वह अपने अनुबंध नें हुए विस्तार को अंतिम रूप देंगे।”
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नए अनुबंध के अनुसार, ब्राजील के 24 वर्षीय फारवर्ड की सालाना आमदनी 1.5 करोड़ यूरो (1.6 करोड़ डॉलर) हो सकती है। हालांकि, अभी जोसेप ने इसकी पुष्टि नहीं की है।