नटाल (ब्राजील), 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम को मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर में वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपने स्टार खिलाड़ी नेमार के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेमार को छह अक्टूबर को बोलीविया के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर मुकाबले के दौरान नियमों के उल्लंघन के लिए दो बार पीला कार्ड दिखाया गया था और इस कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था।
नेमार पर लगे प्रतिबंध का साफ मतलब यही था कि वह वेनेजुएला के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
बोलीविया के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद नेमार ब्राजील शिविर से चले गए और उनकी सोमवार को बार्सिलोना क्लब में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबले के लिए ब्राजील की टीम में नेमार के स्थान पर विलियन बोर्गेस को शामिल किया गया है।