अबु धाबी, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमन राज, समर्थ द्विवेदी, राहुल रवि और हरिमोहन सिंह वाली भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) की टीम शुक्रवार को एशिया पैसिफिक एमैच्योर गोल्फ टीम चैम्पियनशिप (नोमूरा कप) के पहले दिन दो ओवर 218 का स्कोर करते हुए नौवें स्थान पर रही।
यास लिंक्स गोल्फ क्लब में चल रहे नोमूरा कप के पहले दिन 18 अंडर 198 का समान स्कोर करते हुए चीन और जापान की टीमों ने संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया।
इस टूर्नामेंट में किसी टीम की ओर से खेलने वाले चार प्रतिभागियों में से न्यूनत स्कोर हासिल करने वाले तीन खिलाड़ियों के स्कोर जोड़े जाते हैं।
नोमूरा कप में 27 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
व्यक्तिगत श्रेणी में पटना के 19 वर्षीय अमन राज और बेंगलुरू के समर्थ ने भी दो अंडर 70 का समान स्कोर हासिल करते हुए संयुक्त रूप से नौवां स्थान हासिल किया।
अमन और समर्थ इससे पहले इसी वर्ष मलेशियन एमैच्योर और हांगकांग में हुए एशिया पैसिफिक एमैच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
बेंगलुरू के राहुल ने छह ओवर 78 का स्कोर किया, जबकि दिल्ली के हरिमोहन 12 ओवर 84 का स्कोर हासिल कर सके।