चंडीगढ़, 21 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय परिसर में बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को न्यायालय के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एक गुमनाम पत्र में अदालत परिसर में शुक्रवार को बम विस्फोट की धमकी दी गई है।
उच्च न्यायालय परिसर के चारों ओर सुबह से ही चंडीगढ़ पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां देखी जा रही हैं।
अदालत परिसर के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और सभी अधिवक्ताओं, वादियों और आगंतुकों की तलाशी ली जा रही है।
उच्च न्यायालय के परिसर और कोर्ट रूम के बाहर भी सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए हैं।
गुमनाम खत में उच्च न्यायालय में 21 बम विस्फोट को अंजाम देने और 21 न्यायाधीशों को मारने की धमकी दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने मीडिया को बताया, “हमने धमकी भरे पत्र के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। उच्च न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है।”
वहीं, उच्च न्यायालय बार संघ ने सभी अधिवक्ताओं से उच्च सुरक्षा इंतजामों में सहयोग करने के लिए कहा है।
पुलिस ने कहा कि धमकी भरा पत्र मंगलवार को जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब में आया था। खत पंजाबी में लिखा गया है।