मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम जून-जुलाई में पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
सभी एकदिवसीय मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टी-20 मैच कर्नाटक के एलुर में आयोजित होंगे। कीवी टीम अपने दौरे की शुरुआत भारत-ए के साथ एक अभ्यास मैच से करेगी।
एकदिवसीय मैच 28 जून, 1, 3, 6 और आठ जुलाई को खेले जाएंगे। टी-20 मैचों का आयोजन 11, 13 और 15 जुलाई को होगा। सभी एकदिवसीय मैच सुबह नौ बजे जबकि टी-20 मुकाबले सुबह 10 बजे शुरू होंगे।