ब्रिस्बेन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में अपने अगले मैच के संबंध में आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ ने रविवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
इंग्लैंड और बांग्लादेश को शुरुआती दो मैचों में हरा चुकी मेजबान आस्ट्रेलिया अब शनिवार को दूसरे मेजबान न्यूजीलैंड का सामना उनके घरेलू मैदान ईडेन पार्क स्टेडियम में करेगी।
न्यूजीलैंड भी शानदार फॉर्म में चल रही है और श्रीलंका, स्कॉटलैंड तथा इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती तीन मैच जीत चुकी है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर स्मिथ ने रविवार को कहा, “न्यूजीलैंड को हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।”
स्मिथ ने कहा, “हमने इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड का खेल देखा। उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की और लगभग पूरी पारी के दौरान वे गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे एक कठिन प्रतिद्वंद्वी जरूर हैं।”
स्मिथ ने उम्मीद जताई कि उन्हें न्यूजीलैंड में मैच से पहले अभ्यास के लिए वैसी पिच मुहैया कराई जाएगी, जैसी मैच के दौरान उन्हें ईडेन पार्क स्टेडियम में मिलेगी ताकि वे मैच की सही से तैयारी कर सकें।
स्मिथ ने कहा, “हम अपने यहां जैसी पिचों पर खेलते हैं, संभव है ईडेन पार्क की पिच उससे थोड़ी धीमी हो। उम्मीद है हमें अभ्यास के लिए भी ऐसी ही विकेट मुहैया कराई जाएगी।”
आस्ट्रेलियाई टीम रविवार को ऑकलैंड पहुंच गई तथा सोमवार से टीम ईडेन पार्क में अभ्यास शुरू कर देगी।