न्यूयार्क, 4 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूयार्क के पास एक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रेलगाड़ी ने जीप को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय यह नियमित रेलगाड़ी उत्तर से न्यूयार्क शहर की ओर बढ़ रही थी। यह दुर्घटना वाल्हाल्ला के वेस्टचेस्टर काउंटी कस्बे के समीप हुई। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।
मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉर्टी और दुर्घटनास्थल काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि सात से बारह अन्य लोग घायल भी हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
दुर्घटना के समय चेरोकी जीप रेल पटरी पार कर रही थी।
जीप का चालक और रेलगाड़ी के प्रथम दर्जे में सवार छह यात्री मारे गए।
वेस्टचेस्टर काउंटी सघन आबादी वाला और न्यूयार्क शहर मेट्रोपॉलिटन के उत्तर में स्थित परिपूर्ण आवासीय इलाका है।