दिल्ली-पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. भगवंत मान को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज देर शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पंजाब के सीएम रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं.भगवंत मान का रुटीन चेकअप अपोलो हॉस्पिटल में किया जायेगा. चिकिस्तकों की एक टीम इस काम में लगी हुई है. हालांकि भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है और कोई जानकारी नहीं दी. आज ही मूसेवाला के हत्यारों को मुठभेड़ में पंजाब पुलिस ने मार गिराया. इसे लेकर भगवंत मान ने ट्वीट किया था.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगवंत मान के स्वास्थ्य की कोई गंभीर स्थिति नहीं है. वह रुटीन चेकअप के लिए पंजाब से दिल्ली आए थे.दूसरे दौर की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देवास और रतलाम जबकि कांग्रेस ने रीवा और मुरैना में महापौर सीट पर विजय हासिल की. वहीं, कटनी महापौर का पद एक निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गया. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतगणना बुधवार सुबह नौ बजे शुरु हुई. रीवा में महापौर पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा उम्मीदवार प्रमोद व्यास को 10,301 मतों के अंतर से पराजित किया. 1999 से मध्य प्रदेश में महापौर पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव की शुरुआत के बाद से रीवा में महापौर पद के लिए कांग्रेस की यह पहली जीत है. कई ऐसी जगहें हैं जहाँ कांग्रेस ने दशकों बाद या पहली बार जीत दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्य प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा था. इस चुनाव के बाद भाजपा को कुल सात सीट पर नुकसान उठाना पड़ा है. कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन काफी सुधार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी