मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्देशक पंकज कपूर को यहां जागरण फिल्म फेस्टिवल के नौवें संस्करण के समापन समारोह में ‘आइकन ऑफ इंडियन सिनेमा’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुंबई संस्करण का समापन समारोह रविवार को होगा।
पंकज एक रंगमंच कलाकार भी हैं। उन्हें ‘जाने भी दो यारों’, ‘राख’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
महोत्सव का शुभारंभ 29 जून को दिल्ली में हुआ था, और उसके बाद कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, देहरादून, रांची, जमशेदपुर, भोपाल, इंदौर, गोरखपुर, आगरा, लुधियाना, हिसार, मेरठ और रायपुर जैसे शहरों में भी इसे आयोजित किया गया।