Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » पतंजलि को 2016-17 में 150 फीसदी विकास की उम्मीद

पतंजलि को 2016-17 में 150 फीसदी विकास की उम्मीद

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पतंजलि आयुर्वेद की आय 2016-17 में 150 फीसदी बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। यह बात यहां मंगलवार को कंपनी के संस्थापक और योग गुरु रामदेव ने कही।

रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारी आय वर्तमान वित्त वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो जाने की उम्मीद है, जो 2015-16 में 5000 करोड़ रुपये की कंपनी है। हमारा इस साल 150 फीसदी विकास होने जा रहा है।”

कंपनी इस साल विभिन्न राज्यों में विभिन्न उत्पादों की 5-6 नई प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करेंगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “हम असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 5-6 प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करेंगे। इनमें से चार इसी साल चालू हो जाएंगे।”

पतंजलि को 2016-17 में 150 फीसदी विकास की उम्मीद Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पतंजलि आयुर्वेद की आय 2016-17 में 150 फीसदी बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। यह बात यहां मंगलवार को कंपनी के संस्थापक नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पतंजलि आयुर्वेद की आय 2016-17 में 150 फीसदी बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। यह बात यहां मंगलवार को कंपनी के संस्थापक Rating:
scroll to top