मुंबई, 15 मार्च – अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने पति व बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों पर प्यार भरा कमेंट किया है। अभिनेता की यह तस्वीर शुक्रवार रात को एक अवॉर्ड समारोह की है। रणवीर की तारीफ करते हुए दीपिका ने लिखा, “हाय, तुम बहुत हैंडसम हो, ठीक है अलविदा।”
तस्वीर में रणवीर समारोह में मिले अपने तीन अवॉर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
दीपिका और रणवीर आए दिन एक दूसरे की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं, जो उनके प्रशंसकों को काफी भाता है।
ऐसे में एक यूजर ने कमेंट भी किया, “कपल गोल”।
वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो दोनों जल्द ही कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं।