वाशिंगटन, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। पनामा पेपर्स मामले में सामने आई कई कंपनियों के नाम जेम्स बांड की फिल्मों पर हैं।
समाचार पत्र एबीसी न्यूज के अनुसार, मोसेक फोंसेका से लीक हुए 1.1 करोड़ दस्तावेजों में से कई दस्तावेजों के मुताबिक कई कंपनियों के नाम जेम्स बांड की फिल्मों और विलेन पर आधारित हैं।
करीब 100 मीडिया संस्थानों के साथ दस्तावेजों की जांच करने वाली ‘ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) ने बुधवार को प्रकाशित एक आलेख में लिखा कि दस्तावेजों में सामने आई कुछ कंपनियों के नाम हैं ‘गोल्डफिंगर’, ‘स्काईफॉल’, ‘गोल्डन आई’, ‘मूनरेकर’, ‘स्पेक्टर’ और ‘ब्लोफेल्ड’।
आलेख के मुताबिक, इन दस्तावेजों में ऑस्टिन पावर्स और जैक बाउअर के साथ हुए पत्राचार भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्मी नहीं बल्कि व्यक्ति के वास्तविक नाम हैं। मोसेक फोंसेका के एक कर्मचारी ने इन व्यक्तियों के साथ एक पब में मुलाकात होने के बाद इनके नाम कंपनी के ग्राहकों की सूची में दर्ज किए थे।
जैक बाउअर लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ’24’ के एक पात्र का भी नाम है।
पनामा पेपर्स दस्तावेजों का खुलासा रविवार से शुरू हुआ। दुनियाभर की नामी हस्तियों की कर पनाहगाहों में की जा रही काली आर्थिक गतिविधियों को उजागर करने वाले इन दस्तावेजों में अन्य लोगों के अलावा कई विख्यात जासूसों, अपराधियों, अधिकारियों और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के मित्रों तथा सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के संबंधियों के नाम सामने आए हैं।