हवाना, 17 जून (आईएएनएस)। अमेरिका का 43 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहली बार क्यूबा के औद्योगिक मेले ‘क्यूबाइंडस्ट्रीया’ में भाग लेने जाएगा। यह मेला क्यूबा में विदेशी निवेश को बढा़वा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
मेला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष और उद्योग मंत्रालय के प्रौद्योगिकी प्रबंधन के निदेशक अदरीयाना बारसेलो ने गुरुवार को बताया कि इस मेले में करीब 10 अमेरिकी कंपनियां शामिल होंेगी। दूसरी बार आयोजित किया जा रहा यह मेला 20 से 24 जून तक चलेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा इस मेले में अमेरिकी हिस्पैनिक चेम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें स्पैनिशभाषी अमेरिकी उद्योगपति शामिल होंगे, भी भाग लेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल क्यूबा में व्यापार की संभावनाओं की तलाश करने आ रहा है।
बारसेलो ने बताया कि इस साल मेले में स्थाई विकास पर जोर दिया गया है। इसलिए रिसाइकलिंग और तकनीकी नवाचार से जुड़ी अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी मौके होंगे।
इस मेले में 28 देशों के 400 से ज्यादा विदेशी उद्यमियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें क्यूबा के औद्योगिक क्षेत्र के 1,600 प्रतिनिधि भाग लेंगे।