इस्लामाबाद, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) से कराची में गिरफ्तार किए गए साइबर अपराध के दो संदिग्धों से मिलने देने का अनुरोध किया है।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरपोल और एफबीआई को कंपनियों और लोगों से पांच करोड़ डॉलर ठगने के मामले दोनों लोगों की तलाश थी।
एफआईए की साइबर अपराध इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नूरुद्दीन अजीज एफबीआई की 10 शीर्ष वांछित साइबर अपराधियों की सूची में है।
एफबीआई ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 डॉलर इनाम की घोषणा की थी।
उसने हिरासत में रखे गए दूसरे व्यक्ति की पहचान फरहान अरशद के रूप में की है।
अधिकारी ने बताया कि एफबीआई ने एफआईए जांचकर्ताओं से संपर्क किया है और दोनों संदिग्धों से मिलने देने की मांग की है।
दोनों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।