दुबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज टीम में आंद्रे रसेल का स्थान लेंगे। रसेल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने शानिवार को एक बयान जारी कर इस बात की घोषणा की।
टी-20 विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 23 से 27 सितंबर के बूीच पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला खेलनी है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, रसेल को तीन डोप टेस्ट के दौरान उपस्थित न रहने के कारण 19 और 20 सितंबर को जमैका डोपिंग रोधी समिति (जेएडीसीओ) के सामने पेश होना है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रसेल ने किस वजह से श्रृंखला से नाम वापस लिया है।
वह वेस्टइंडीज टी-20 टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम को टी-20 विश्व कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वहीं विलियम्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने पहले मौके का इंतजार है। घरेलू टूर्नामेंट खासकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (केपीएल) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने थे।
विलियम्स ने अब तक नौ प्रथम श्रेणी और छह लिस्ट-ए मैच खेले हैं।