Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पाकिस्तान को भारत से रिश्ते सुधारने से रोकेगी नहीं फौज : पूर्व आईएसआई प्रमुख (साक्षात्कार) | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » भारत » पाकिस्तान को भारत से रिश्ते सुधारने से रोकेगी नहीं फौज : पूर्व आईएसआई प्रमुख (साक्षात्कार)

पाकिस्तान को भारत से रिश्ते सुधारने से रोकेगी नहीं फौज : पूर्व आईएसआई प्रमुख (साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई ) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी का कहना है कि पाकिस्तानी फौज और यहां की खुफिया एजेंसी इस्लामाबाद को भारत के साथ संबंध सुधारने से कभी नहीं रोकेगी।

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई ) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी का कहना है कि पाकिस्तानी फौज और यहां की खुफिया एजेंसी इस्लामाबाद को भारत के साथ संबंध सुधारने से कभी नहीं रोकेगी।

वह कहते हैं कि बशर्ते संबंधों में सुधार अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए।

दुर्रानी आजकल अपनी नई किताब ‘द स्पाइ क्रॉनिकल्स : रॉ आईएसआई एंड द इल्युजन ऑफ पीस’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख ए.एस. दुलत के साथ संयुक्त रूप से लिखा है।

दुर्रानी ने आईएएनएस को ईमेल साक्षात्कार में बताया, “आम धारणाओं (पेचीदी विदेश नीतियों में पाकिस्तान की सरकारें सेना के अधीन रही हैं) में गंभीर कमियां रही हैं। किसी ने भी भारत के साथ संबंधों में सुधार के लिए पाकिस्तान सरकार को नहीं रोका है। बशर्ते की दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांतों के अनुरूप हो। अन्यथा, परवेज मुशर्रफ जैसे सैन्य शासक की तरह प्रयास असफल ही होंगे।”

आईएसआई के पूर्व प्रमुख को उनकी किताब ‘द स्पाइ क्रॉनिकल्स : रॉ आईएसआई एंड द इल्युजन ऑफ पीस’ के विमोचन के लिए भारत ने वीजा देने से इनकार कर दिया गया था। इस किताब को 23 मई को नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने संयुक्त रूप से विमोचित किया था।

इस किताब के चर्चा में आने के बाद पाकिस्तानी सेना ने दुर्रानी को तलब किया था और इस किताब में उनके द्वारा लिखी गई बातों पर उनकी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था। किताब में कश्मीर, हाफिज सईद, 26/11 मुंबई हमला, कुलभूषण जाधव, सर्जिकल स्ट्राइक, ओसामा बिन लादेन को लेकर समझौता, भारत-पाकिस्तान संबंधों में अमेरिका और रूस की भूमिका और भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण वार्ता के आतंकवाद से खंडित होने को लेकर दुर्रानी ने अपना पक्ष और आकलन पेश किया है।

नई दिल्ली में किताब के विमोचन में दुर्रानी के प्री-रिकॉर्डिड वीडियो में उन्होंने वीजा नहीं मिलने के लिए भारत के ‘डीप स्टेट’ यानी भारत की आंतरिक शक्तियों के प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बारे में पूछने पर दुर्रानी कहते हैं, “हर देश की अपनी आतंरिक शक्तियों के प्रभाव होते हैं।”

उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका जैसे देशों में इन आंतरिक शक्तियों के प्रभाव सर्वाधिक होते हैं।”

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा सीमा तनाव की वजह से वार्ता स्थगित होने और सभी तरह के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के थमने के बारे में पूछने पर वह कहते हैं कि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच कुछ भी चिरस्थायी नहीं है।

उन्होंने कहा, “दोनों देशों के संबंधों में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, लेकिन महत्वपूर्ण कारक जो भारत के विश्वास को नियंत्रित रखता है, वह उसकी यथास्थिति है। किसी भी तरह के बड़े बदलाव, जो बेशक अच्छे लग रहे हो, वह गतिशीलता पैदा करेगा और भारत शायदा उसे संभाल पाने में सक्षम नहीं होगा।”

दुर्रानी ने किताब में कहा है कि हर प्रधानमंत्री का विश्वासपात्र बनने के बजाए विदेश विभाग और सेना को दीर्घावधि की प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए वार्ता में शामिल रहना चाहिए।

यह पूछने पर कि दोनों देशों की पड़ोस नीति में अपनी व्यवस्था में बदलाव की वजह से बदलाव होने पर यह कैसे संभव है, दुर्रानी ने कहा, “यदि दोनों देशों की भागीदारी अधिक व्यापक है तो इस बात की संभावना अधिक है कि नीतियों में अधिक परिवर्तन नहीं होगा। वास्तव में मौजूदा सरकार के पास विशेषाधिकार है लेकिन अधिकतर मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह नीतियों पर रुख अपनाने से काम नहीं चलेगा।”

यह पूछने पर कि क्या वह भारत के इस पक्ष से सहमत हैं कि भारत को पाकिस्तानी सेना से प्रत्यक्ष बात करनी चाहिए? इसके जवाब में पूर्व आईएसआई प्रमुख ने कहा, “वार्ताएं कई स्तरों पर होती हैं, आधिकारिक और अनाधिकारिक, लेकिन इस प्रक्रिया के लिए राजनीतिक छत्रछाया सफलता के लिए जरूरी शर्त है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का बयान कि ‘भारत और पाकिस्तान को कश्मीर सहित अपने सभी विवादों के समाधान के लिए बात करने की जरूरत है’ पर दुर्रानी ने कहा कि किसी भी सैन्य प्रमुख के लिए शांति वार्ता की वकालत करना अप्रत्याशित नहीं है।

उन्होंने कहा, “मैं उनका (बाजवा) दिमाग नहीं पढ़ सकता, लेकिन कोई भी सैन्य प्रमुख उनके वक्तव्य से अलग नहीं कहता। पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल जिया उल हक ने तो क्रिकेट कूटनीति का भी इस्तेमाल किया था।”

दोनों देशों के बीच कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए मुशर्रफ के चार सूत्रीय फॉर्मूले के बोर में पूछने पर वह कहते हैं कि यह जम्मू एवं कश्मीर में खासा लोकप्रिय है।

उन्होंने कहा, “लेकिन मैंने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांतों के बारे में जो कहा, उसे याद रखने की जरूरत है। यदि इसे नजरअंदाज किया गया तो बेहतरीन विचार भी किसी काम के नहीं होंगे।”

गौरतलब है कि मुशर्रफ का चार सूत्रीय फॉर्मूला 2006 में खासा प्रचलित था, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। इसमें कश्मीर में सीमाओं को दोबारा रेखांकित किए जाने की वकालत नहीं की गई थी, लेकिन नियंत्रण रेखा पर दोनों पक्षों के लोगों के लिए क्षेत्र में मुक्त आवागमन की बात कही गई थी।

इसमें स्वशासन और स्वायत्ता की बात कही गई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच विभाजित राज्य की आजादी का जिक्र नहीं था।

मुशर्रफ ने कश्मीर से सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने का भी सुझाव दिया था और संयुक्त रूप से एक तंत्र पर काम करने की बात कही थी, ताकि कश्मीर के लिए रोडमैप को आसानी से लागू किया जा सके।

हालांकि, इन सुझावों को कभी तवज्जो नहीं दी गई, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा था, जब एक पाकिस्तानी शासक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावना के मुताबिक, कश्मीरी लोगों के लिए जनमत संग्रह के ऐतिहासिक रुख से पीछे हट रहा था।

पाकिस्तान को भारत से रिश्ते सुधारने से रोकेगी नहीं फौज : पूर्व आईएसआई प्रमुख (साक्षात्कार) Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई ) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी का कहना है कि पाकिस्तानी नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई ) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी का कहना है कि पाकिस्तानी Rating:
scroll to top