नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने उम्मीद जताई है कि भारत रविवार को आईसीसी विश्व कप 2015 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने में कामयाब होगा।
भारत ने 2011 में हुए पिछले विश्व कप में मोहाली में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी।
रॉयल स्टैग पर्फेक्ट स्ट्रोक्स कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए अमरनाथ ने कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से कहा, “दोनों टीमों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन मैं पुराने रिकॉर्ड के साथ जाना चाहूंगा। भारत ने विश्व कप में हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार भारत यदि जीत हासिल करता है तो वह गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी के दम पर होगा।”
यह पहला विश्व कप भी होगा जिसमें भारत सचिन तेंदुलकर के बगैर पाकिस्तान का मुकाबला करेगा। सचिन ने 2012 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
आईसीसी विश्व कप 2015 के ब्रांड एंबेसडर सचिन 1992, 1996, 1999, 2003 और 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।
विश्व कप-1983 में विश्व चैम्पियन रही भारतीय टीम की ओर से मैन ऑफ द सीरीज रहे अमरनाथ ने कहा, “तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन हर किसी को आखिरकार संन्यास लेना पड़ता है और उनके जैसा खिलाड़ी आपको नहीं मिल सकता। सचिन ही नहीं, राहुल द्रविड, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह यह सभी अद्वितीय हैं।”