Monday , 6 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान जिम्मेदार परमाणु शक्ति : शरीफ

पाकिस्तान जिम्मेदार परमाणु शक्ति : शरीफ

इस्लामाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है और पड़ोसी देशों से शांतिपूर्ण सबंध चाहता है।

पाकिस्तान के रक्षा दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर रविवार को शरीफ ने एक संदेश में यह वक्तव्य दिया।

रेडियो पाकिस्तान की रपट के मुताबिक, शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और सार्वभैमिक समानता के आधार पर सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है।”

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेनाएं उसकी सीमाओं की रक्षा और संप्रभुता की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की फौजें आतंकवाद को खत्म करने के प्रति भी दृढ़ हैं।

एक अन्य संदेश में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान अपने दुश्मनों के षड्यंत्रों और रणनीतियों से पूरी तरह वाकिफ है।

हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है लेकिन इसे उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए।

पाकिस्तान जिम्मेदार परमाणु शक्ति : शरीफ Reviewed by on . इस्लामाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है और पड़ोसी देशों से शांतिपूर्ण सबंध चाहता है। इस्लामाबाद, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है और पड़ोसी देशों से शांतिपूर्ण सबंध चाहता है। Rating:
scroll to top