इस्लामाबाद, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में एक पिता और चाचा ने मिलकर एक 18 वर्षीय लड़की का उसके 21 वर्षीय प्रेमी के साथ सिर कलम कर दिया। पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग की घटना करार दिया है।
डॉन समाचार ने पुलिस के हवाले से कहा कि घटना एट्टोक जिले के एक छोटे गांव की है, जब युवक लड़की से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। युवक के पहुंचने के तुरंत बाद लड़की के पिता और उसके चाचा आ गए और दोनों को रस्सियों में बांधकर धारदार हथियार से दोनों का सिर कलम कर दिया।
सदर पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर आसिफ खान ने कहा कि पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयोग हुए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।