इस्लामाबाद, 31 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने गुरुवार को मौजूदा संसद के अंतिम सत्र में देश में लोकतंत्र की रक्षा करते हुए उसे कायम रखने की अपील की।
पाकिस्तान में संसद सत्र की समाप्ति के साथ ही 71 साल के इतिहास में दूसरी बार संसद ने अपना कार्यकाल पूरा किया है।
चुनाव आयोग ने देश में 25 जुलाई को आम चुनाव कराने का ऐलान किया है जिसमें 10.5 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने अब्बासी के बयान के हवाले से कहा, “पाकिस्तान के मसलों का समाधान जनता द्वारा चुनी गई सरकार ही करेगी।”
उन्होंने कहा, “अतीत में हमने प्रयोग किया कि गैर-प्रतिनिधि सरकार कभी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती। “
आजाद पाकिस्तान के इतिहास में आधे से अधिक समय तक सेना का ही शासन रहा है।
खाकान की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने भी ट्विटर पोस्ट में संसद के कार्यकाल पूरा करने पर खुशी जताई और कहा कि यह लोकतंत्र की सफलता की कहानी है।
पाकिस्तान में 2013 में पहली बार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया। उसके बाद हुए आम चुनाव में पीएमएल-एन सत्ता में आई जिसने अपना कार्यकाल तो पूरा किया मगर दोनों पार्टियों की सरकार के दौरान कोई प्रधानमंत्री पूरे कार्यकाल तक नहीं रह पाया।