कराची, 30 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तानी अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तोता नदीम जाफरी को गुरुवार को घर के बाहर लूट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया गया।
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने गायक और अभिनेता फर्क-ए-आलम के हवाले से कहा, जाफरी ठीक हैं।
गायक के मुताबिक, ‘रॉन्ग नंबर’ के अभिनेता को गुलशन-ए-इकबाल इलाके में उनके घर के बाहर लूटा गया।
इससे एक सप्ताह पहले पाकिस्तानी कव्वाल अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या की गई थी।